Triple Talaq पर Congress के रवैये से नाराज Muslim Women, Parliament के बाहर प्रदर्शन|वनइंडिया हिन्दी

2018-01-05 27

Muslim women stage protest outside Parliament against Congress for ‘stalling’ Triple Talaq Bill. A group of Muslim women on Friday staged protest outside the Parliament against Congress for ‘stalling’ the landmark Triple Talaq Bill in Rajya Sabha. Muslim women stage protest outside Parliament against Congress for ‘stalling’ Triple Talaq Bill.

राज्यसभा से तीन तलाक बिल के पास नहीं होने की वजह से मुस्लिम महिलाएं नाराज हो गई है.. ये नाराजगी तब देखने को मिली जब मुस्लिम महिलाओं ने पार्लियामेंट के बाहर प्रदर्शन किया... कांग्रेस और विपक्षी दलों के सख्त रवैए के चलते राज्यसभा में पास नहीं होने को इसका कारण मान रही थी मुस्लिम महिलाएं.... तीन तलाक विरोधी विधेयक पास न होने से मुस्लिम महिलाओं ने संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस का बहिष्कार करने का फैसला किया. तीन तलाक विरोधी बिल पास न होने के चलते मुस्लिम महिलाओं ने गुस्से का इजहार किया और कहा कि कांग्रेस ने यह बिल जानबूझ के पास नहीं होने दिया. प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का कहना है कि कांग्रेस मुस्लिम महिला विरोधी है. यह उनकी साजिश है, लेकिन हम लोग न्याय लेकर रहेंगे. मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि तीन तलाक के विरोध में कानून बनवाकर रहेंगे...